इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

FTSE सूचकांक में शामिल हुए भारतीय बॉण्ड

  • 28 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: लाइवमिंट

हाल ही में FTSE (फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज) रसेल ने घोषणा की है कि वह सितंबर 2025 से भारत के सॉवरेन बॉन्ड को अपने इमर्जिंग मार्केट गवर्नमेंट बॉण्ड इंडेक्स (EMGBI) में शामिल करेगा।

परिचय:

  • FTSE रसेल (एक अग्रणी वैश्विक सूचकांक प्रदाता), जेपी मॉर्गन और ब्लूमबर्ग के बाद भारतीय बॉन्ड को अपने इमर्जिंग मार्केट बॉण्ड इंडेक्स में शामिल करने वाला तीसरा संगठन बन गया है।
    • EMGBI द्वारा 16 देशों के स्थानीय मुद्रा सरकारी बॉन्ड के प्रदर्शन पर नज़र रखी जाती है, जो पोर्टफोलियो प्रबंधकों के लिये एक व्यापक बेंचमार्क के रूप में कार्य करता है।

भारत का प्रतिनिधित्व:

  • तीन वर्षों तक FTSE की निगरानी सूची में रहने के बाद भारतीय सरकारी बॉन्ड अब EMGBI का 9.35% प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत के बॉन्ड बाज़ार पर प्रभाव:

  • इस समावेशन से भारत के बॉन्ड बाज़ार में अरबों डॉलर का निवेश हो सकता है, जिससे भारतीय बॉन्डों की मांग बढ़ेगी और निवेशकों की भावना में सुधार होगा।
  • भारतीय बॉन्डों के तहत लगभग 18.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का विदेशी निवेश आकर्षित हुआ है, जो बढ़ती वैश्विक रुचि का संकेत है।

सरकारी बॉन्ड:

  • यह केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाने वाला एक व्यापार योग्य ऋण साधन है।
  • इसका उपयोग सरकार द्वारा अपने राजकोषीय घाटे के वित्तपोषण के लिये लोगों से धन उधार लेने के लिये किया जाता है।

और पढ़ें: भारतीय बॉण्ड का JP मॉर्गन GBI-EM सूचकांक में समावेश

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2