नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

भारत ने ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप 2025 जीता

  • 06 Feb 2025
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

भारत ने मलेशिया में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप 2025 जीत लिया।

  • इसका आयोजन ICC द्वारा किया जाता है, इसमें राष्ट्रीय महिला अंडर-19 टीमें T-20 प्रारूप में प्रतिस्पर्द्धा करती हैं। 
  • पहला संस्करण: पहला ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्व कप वर्ष 2023 में आयोजित किया गया, जिसकी मेज़बानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। भारत ने इंग्लैंड को हराकर पहला खिताब जीता।
  • ICC: यह क्रिकेट के लिये वैश्विक नियामक संस्था है, जो 108 सदस्यों (भारत सहित) की देखरेख और विश्व भर में खेल के प्रबंधन के लिये ज़िम्मेदार है।
    • ICC आचार संहिता और खेल की शर्तों को लागू करना, तथा अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिये मैच अधिकारियों की नियुक्ति करना। 
    • ICC अपनी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के माध्यम से भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग से निपटने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा खेल की अखंडता सुनिश्चित करता है।
  • क्रिकेट के प्रारूप: ICC अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के तीन मुख्य प्रारूपों को मान्यता देता है (टेस्ट मैच , एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T-20 I))।
    • टेस्ट क्रिकेट: यह सबसे पुराना प्रारूप है (वर्ष 1877 से), जो पाँच दिनों तक चलता है तथा प्रत्येक टीम को दो पारियाँ खेलनी होती हैं।
    • एकदिवसीय मैच: वर्ष 1971 में शुरू किये गए इन 50 ओवर के मैचों में तकनीक, गति और कौशल का मिश्रण होता है। 
    • T-20I: वर्ष 2005 में शुरू किया गया T-20I क्रिकेट का सबसे नया, सबसे छोटा (आमतौर पर तीन घंटे में खेला जाने वाला) और सबसे तेज प्रारूप है, जिसमें प्रत्येक टीम 20 ओवर खेलती है।

और पढ़ें: भारत ने 2024 का T-20 विश्व कप जीता

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2