नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

भारत का स्वदेशी लाइट टैंक ज़ोरावर

  • 08 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) ने भारत के देशज रूप से विकसित लाइट टैंक ज़ोरावर के आदिप्रारूप (Prototype) का अनावरण किया जिसका अभी व्यापक परीक्षण किया जाएगा।

  • इसे DRDO और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया था, जिसमें विभिन्न सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों का भी योगदान था।
  • पूर्वी लद्दाख में वर्ष 2020 में चीन के साथ हुए गतिरोध के दौरान एक लाइट टैंक (अधिकतम 25 टन वज़न) की आवश्यकता पड़ी, जिसने हल्के, सरलता से तैनात किये जा सकने वाले टैंकों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
    • अप्रैल 2021 में भारतीय सेना ने 25 टन से कम वज़न वाले 350 हल्के टैंकों के लिये सूचना के लिये अनुरोध (Request for Information- RFI) जारी किया।
  • इस हल्के टैंक का डिज़ाइन सुनियोजन और परिचालन गतिशीलता में सुधार करता है क्योंकि यह उच्च कोणों पर फायर करने, वायु द्वारा परिवहित करने तथा सीमित संख्या में तोपों का वहन करने में सक्षम है।

Zorawar

और पढ़ें: स्वदेशी 1500 HP टैंक इंजन का परीक्षण-फायरिंग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2