उत्तर प्रदेश में भारत का पहला आयुध-मिसाइल विनिर्माण परिसर | 28 Feb 2024
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस
हाल ही में अडाणी समूह ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में 500 एकड़ में विस्तरित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े आयुध (गोला-बारूद) और मिसाइल विनिर्माण परिसर का उद्घाटन किया।
- यह परिसर क्षेत्र के सबसे बड़े एकीकृत गोला-बारूद विनिर्माण परिसर के रूप में संचालित किया जाएगा जो सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के लिये उच्च गुणवत्ता वाले लघु, मध्यम तथा उच्च-क्षमता वाले गोला-बारूद का उत्पादन करेगा।
- इस परिसर में 150 मिलियन राउंड के शुरुआती बैच के साथ लघु-क्षमता वाले गोला-बारूद का उत्पादन शुरू किया जा चुका है जिसकी भारत की कुल वार्षिक आयुध आवश्यकता में 25% की हिस्सेदारी है।
- परिसर का अनावरण बालाकोट में भारतीय वायु सेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक की 5वीं वर्षगाँठ के दिन किया गया जिसे 'ऑपरेशन बंदर' के नाम से भी जाना जाता है जो भारतीय वायु सेना का एक ऐतिहासिक ऑपरेशन था जिसने बाहरी खतरों का सामना करने में भारत की रणनीतिक दृढ़ता को प्रदर्शित किया।
और पढ़ें…गोला-बारूद स्टॉक का रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID)