नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

अमेरिका में छात्रों के प्रवेश के मामले में भारत शीर्ष पर

  • 06 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: बिज़नेस स्टैण्डर्ड

15 वर्षों में पहली बार अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या 29.4% हो गई है, जो अन्य सभी देशों से अधिक है।

  • अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रमुख स्रोत के रूप में भारत (जहाँ अब 277,398 छात्र) ने चीन को पीछे छोड़कर अपनी स्थिति फिर से हासिल कर ली है।
    • इस शैक्षणिक वर्ष (2023-24) में 331,602 भारतीय छात्रों ने दाखिला लिया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23% अधिक है।
  • भारतीय छात्र लगातार दूसरे वर्ष स्नातक नामांकन (स्नातकोत्तर और PhD स्तर) में अग्रणी हैं, जिसमें 19% की वृद्धि हुई है तथा इसकी संख्या 196,567 तक पहुँच गई है।
    • स्नातक नामांकन में भी 13% की वृद्धि के साथ कुल 36,053, जबकि गैर-स्नातक छात्रों की संख्या 28% घटकर 1,426 हो गई है।
  • अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कुल संख्या 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिये 1,126,690 तक पहुँच गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 7% की वृद्धि दर्शाती है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये प्राथमिक वित्तपोषण स्रोतों में व्यक्तिगत और पारिवारिक निधि (54.5%), वर्तमान रोज़गार (21.8%), और अमेरिकी कॉलेज या विश्वविद्यालय वित्तपोषण (19.0%) शामिल हैं। 
  • भारत सरकार द्वारा की गई पहल:
    • शिक्षा सेवाएँ एवं उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण (ES-IHE)- चैंपियन सर्विस सेक्टर स्कीम (CSSS)।
    • शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग संवर्द्धन योजना (SPARC)
  • भारत में अध्ययन 
    • भारत में विदेशी विश्वविद्यालयों के परिसरों के लिये UGC दिशा-निर्देश।

और पढ़ें: ‘अकादमिक और अनुसंधान सहयोग संवर्द्धन योजना’ (SPARC)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2