नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

जम्मू और रायगढ़ रेलवे डिवीज़न

  • 08 Jan 2025
  • 2 min read

स्रोत: IE

हाल ही में प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नए जम्मू रेलवे डिवीज़न का उद्घाटन किया, जो भारत का 70वाँ डिवीज़न है तथा इसकी लंबाई 742.1 किमी. है। 

  • प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में चरलापल्ली टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया तथा पूर्वी तटीय रेलवे ज़ोन के अंतर्गत ओडिशा में रायगढ़ रेलवे डिवीज़न (69 वें डिवीज़न) भवन की आधारशिला रखी।
    • भारतीय रेलवे में अब 17 ज़ोन और 70 डिवीज़न (मंडल) हैं।
  • जम्मू रेलवे डिवीज़न: जम्मू रेलवे डिवीज़न को फिरोजपुर डिवीज़न से अलग किया गया है और इसकी लंबाई 742.1 किमी. है।
    • 26 जनवरी, 2025 से एक नए रेलवे सेक्शन ‘कटरा-रियासी रेलवे सेक्शन’ तथा श्रीनगर के लिये वंदे भारत ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएँगी।
  • प्रधानमंत्री ने मेट्रो नेटवर्क, समर्पित माल ढुलाई गलियारों के विस्तार के साथ-साथ सौर ऊर्जा संचालित स्टेशनों तथा हाई-स्पीड रेल सिस्टम के विकास जैसी पहलों के लिये चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।
  • भारतीय रेल के बारे में:
    • इसकी स्थापना वर्ष 1853 में हुई थी और यह विश्व के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है।
    • भारत में पहली रेलगाड़ी ने बम्बई और थाने को कनेक्ट करते हुए 21 मील की दूरी तय की थी।
    • चीन और अमेरिका के बाद भारत में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो-रेल नेटवर्क है। अनुमान है कि वर्ष 2050 तक वैश्विक रेल गतिविधि में भारत की हिस्सेदारी 40% होगी।

और पढ़ें: भारत की बुनियादी ढाँचे के विकास की यात्रा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2