लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

IL -38 विमान

  • 19 Jan 2023
  • 1 min read

भारतीय नौसेना का IL- 38 विमान पहली बार और शायद अंतिम बार कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेगा। 

  • यह भारतीय वायु सेना के 9 राफेल सहित 50 विमानों में से एक होगा, जो कि इस आयोजन का  हिस्सा होगा।

IL-38-Aircraft

IL-38 विमान: 

  • IL-38 एक समुद्री टोही विमान है जिसे वर्ष 1977 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था और लगभग 44 वर्षों तक अपने पूरे सेवाकाल में एक दुर्जेय हवाई संपत्ति बना रहा।
  • नौसेना ने IL-38 विमान की शुरुआत के साथ लंबी दूरी की एंटी-सबमरीन सर्च और स्ट्राइक, एंटी-शिपिंग स्ट्राइक, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल इंटेलिजेंस एवं रिमोट SAR सहित एकीकृत एयरबोर्न लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रिकॉनिसंस (LRMR) के क्षेत्र में प्रवेश किया।
  • IL-38 एक बहुउद्देश्यीय विमान है जिसमें सभी मौसम में परिचालन क्षमता है। इसकी लगभग 10,000 घंटे की परिचालन उड़ान क्षमता है। 

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2