नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

इज़रायल को राफा में सैन्य कार्रवाई बंद करने का आदेश

  • 27 May 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice- ICJ) ने इजरायल को राफा में अपने सैन्य अभियान को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है।

  • ICJ के फैसले में इजरायल से राफा क्षेत्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने और यह सुनिश्चित करने की मांग की गई है कि राफा क्रॉसिंग निर्बाध मानवीय सहायता के लिये खुला रहे।
  • ICJ ने इज़रायल को नरसंहार के आरोपों की जाँच के लिये संयुक्त राष्ट्र-आदेशित जाँचकर्त्ताओं तक "अबाधित पहुँच" सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।
  • अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court’s) के अभियोजक ने शीर्ष इज़रायली और हमास नेताओं पर युद्ध अपराधों तथा मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट की भी मांग की।
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ):
    • ICJ संयुक्त राष्ट्र (United Nations- UN) का प्रमुख न्यायिक अंग है और इसे राज्यों के बीच कानूनी विवादों को सुलझाने तथा अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, सलाहकार राय प्रदान करने का काम सौंपा गया है, लेकिन इसमें कानूनी रूप से बाध्यकारी फैसलों के लिये प्रभावी प्रवर्तन तंत्र का अभाव है।

और पढ़ें: इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2