ICGS ‘समुद्र पहरेदार’ की आसियान देशों में तैनाती | 12 Apr 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
भारतीय तटरक्षक के प्रदूषण नियंत्रण पोत ( Pollution Control Vessel- PCV) समुद्र पहरेदार ने हाल ही में आसियान देशों में अपनी चल रही विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में मुआरा, ब्रुनेई के तट पर पहुँचा।
- यह तैनाती समुद्री प्रदूषण के लिये भारत आसियान पहल का हिस्सा है, जिसकी घोषणा सरकार ने 2022 में की थी।
- यह तैनाती न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करती है बल्कि समुद्री प्रदूषण और समुद्री सुरक्षा के लिये साझा चिंताओं पर बल देते हुए भारत के SAGAR, एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विज़न के समुद्री दृष्टिकोण के साथ भी संरेखित होती है।
और पढ़ें: भारत की समुद्री सुरक्षा प्रतिमान