हंगर स्टोन्स | 22 Aug 2022

हाल ही में यूरोप भयानक सूखे से ग्रस्त था, इसलिये वहाँ की नदियाँ सूख गई और हंगर स्टोन्स तल से ऊपर उदित हुए हैं।

Hunger-Stones

हंगर स्टोन्स

  • परिचय:
    • वे मध्य यूरोप में सामान्य ‘हाइड्रोलॉजिकल मार्कर’ हैं और ‘प्री-इंस्ट्रुमेंटल’ युग के हैं।
      • वे आज की पीढ़ी को पहले की भीषण पानी की कमी की याद दिलाते हैं।
      • आमतौर जब नदियाँ गंभीर स्तर पर आ गईं और उसके बाद अकाल और भोजन की कमी हो गई तब यूरोप में पूर्वजों द्वारा हंगर स्टोन्स को नदियों में समाहित किया गया था।
    • कई हंगर स्टोन्स पर अनूठी नक्काशी की गई है जो अगली पीढ़ी को याद दिलाना चाहते हैं कि अगर नदी का जल-स्तर इस बिंदु पर पहुँच गया तो भोजन की उपलब्धता प्रभावित होगी।
    • ये स्टोन्स 15वीं से 19वीं सदी तक जर्मनी और अन्य जर्मन बस्तियों की नदियों में डूबे हुए थे।
  • शिलालेख:
    • इसके अनुसार, सूखे ने खराब फसल, भोजन की कमी, उच्च कीमतों और गरीब लोगों की भूख को जन्म दिया है।

स्रोत: डाउन टू अर्थ