प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


प्रारंभिक परीक्षा

हिमालयी मैग्पीज़

  • 13 May 2024
  • 4 min read

स्रोत: द हिंदू

चर्चा में क्यों?  

हाल ही में हिमालयी मैग्पीज़ के आवास और व्यवहार के बारे में गहराई से शोध किये जाने से शोधकर्त्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

  • ये अद्भुत (enchanting) पक्षी कश्मीर से लेकर म्याँमार तक के पहाड़ी परिदृश्यों को सुशोभित करते हैं, जिससे इस क्षेत्र में जीवंतता जुड़ जाती है।

yellow-billed_blue_magpie

हिमालयी मैग्पीज़ के संबंध में मुख्य तथ्य क्या हैं?

  • कॉर्विडे परिवार और मैग्पीज़: मैग्पीज़ पक्षियों के कॉर्विडे परिवार से संबंधित हैं, जिनमें कौवे (Crows), जैस (Jays) और काले कौवे (Ravens) शामिल हैं। 
    • कॉर्विड्स को आमतौर पर शोर मचाने वाले, जिज्ञासु पक्षी माना जाता है जो विश्व भर की लोककथाओं में अक्सर अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के संकेतों से जुड़े होते हैं।
    • अपने पौराणिक अर्थों के बावजूद, मैग्पीज़ की एक उल्लेखनीय उपस्थिति है, जिनमें से कुछ सबसे विशिष्ट प्रजातियाँ हिमालय में स्थित हैं।
    • हिमालयी मैग्पीज़ को IUCN की संकटग्रस्त प्रजातियों को रेड लिस्ट में "कम संकटग्रस्त (least concern) " के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • हिमालयी मैगपाई प्रजातियाँ: कश्मीर से लेकर म्यांमार तक, हिमालय में कुछ निकट संबंधी नीली मैगपाई प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं।
    • गोल्ड-बिल्ड मैगपाई (Urocissa flavirostris), जिसे येलो-बिल्ड  ब्लू मैगपाई भी कहा जाता है, समुद्र तल से 2,000 और 3,000 मीटर के बीच उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्र में रहता है।
    • रेड-बिल्ड मैगपाई (Urocissa erythroryncha) थोड़ी कम ऊँचाई पर पाई जाती है, जबकि ब्लू मैगपाई कम ऊँचाई पर पाई जाती है जहाँ मानव जनसंख्या अधिक होती है।
  • गलियारे और पक्षी विविधता: येलो-बिल्ड और रेड-बिल्ड वाले मैग्पीज़ के सर्वोतम दृश्य पश्चिमी सिक्किम के ट्रैकिंग गलियारे में देखे जा सकते हैं, जो युकसोम शहर (1,780 मीटर) से गोचे-ला दर्रा (लगभग 4,700 मीटर) तक जाता है।
  • हिमालयी मैग्पीज़ का घोंसला बनाना और उनका व्यवहार: येलो-बिल्ड  ब्लू मैगपाई रोडोडेंड्रोन वृक्षों में घोंसले बनाते हैं, जो शीघ्रता के कारण टहनियों और घास द्वारा बनाए जाते हैं।
    • ब्लू मैगपाई और रेड-बिल्ड मैगपाई दिखने में लगभग एक जैसे होते हैं, हालाँकि पीले-बिल्ड प्रजाति से थोड़े छोटे होते हैं।
    • मैग्पीज़ को एकल पक्षियों के रूप में, जोड़े में या 8-10 पक्षियों के शोरगुल वाले झुंड में देखा जा सकता है।
    • मैगपाई एकल पक्षियों के रूप में, जोड़े में, या 8-10 व्यक्तियों के कर्कश झुंड के रूप में पाए जा सकते हैं।
  • खतरे और संरक्षण संबंधी चिंताएँ: वन क्षेत्रों में बढ़ती मानवीय गतिविधियाँ, निवास स्थान में परिवर्तन से निपटने के लिये मैग्पीज़ की क्षमता के संबंध में चिंताएँ बढ़ाती हैं।
    • रोडोडेंड्रोन फूल जैसे पर्यटक आकर्षण स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ उत्पन्न करते हैं, क्योंकि ग्रामीण पर्यटन का समर्थन करने के लिये वन संसाधनों का सहारा ले सकते हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2