नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

हैती

  • 13 Mar 2024
  • 1 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने एक संक्रमणकालीन राष्ट्रपति परिषद बनने के बाद इस्तीफा देने की अपनी मंशा व्यक्त की।

परिचय:

  • यह कैरेबियन सागर तथा उत्तरी अटलांटिक महासागर के बीच स्थित है।
  • यह हिस्पानियोला द्वीप के पश्चिमी एक-तिहाई हिस्से को आच्छादित करता है और पूर्वी हिस्से में डोमिनिकन गणराज्य के साथ सीमा साझा करता है।
    • हैती, पश्चिम में जमैका और उत्तर-पश्चिम में क्यूबा से भी घिरा हुआ है।
  • आधिकारिक भाषाएँ: फ़्रेंच, हैतीयन क्रियोल।
  • प्रमुख पर्वत शृंखलाएँ: मैसिफ डे ला सेले, मैसिफ डू नॉर्ड।
  • यह विश्व का पहला स्वतंत्र अश्वेत नेतृत्व वाला गणतंत्र है।
    • राष्ट्र लगभग दो शताब्दियों तक स्पेनिश औपनिवेशिक शासन एवं एक शताब्दी से अधिक फ्राँसीसी शासन में भी रहा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2