नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

हेग सर्विस कन्वेंशन

  • 28 Feb 2025
  • 3 min read

स्रोत: TH

अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने प्रतिभूति एवं वायर धोखाधड़ी मामले में भारतीय अरबपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर समन जारी करने के लिये हेग सर्विस कन्वेंशन का आह्वान किया है।

  • हेग सर्विस कन्वेंशन (1965): एक बहुपक्षीय संधि जो 84 हस्ताक्षरकर्त्ता राज्यों के बीच नागरिक या वाणिज्यिक मामलों में कानूनी दस्तावेज़ो की सीमा पार सेवा की सुविधा प्रदान करती है, जिसमें भारत (जो वर्ष 2006 में कुछ आरक्षणों के साथ कन्वेंशन में शामिल हुआ) और अमेरिका शामिल हैं।
  • SEC का भारत से अनुरोध: SEC ने कन्वेंशन का हवाला देते हुए भारत के विधि एवं न्याय मंत्रालय से अडानी और उनके सहयोगियों पर समन जारी करने का अनुरोध किया।
  • प्रक्रिया की सेवा पर भारत का रुख: भारत कन्वेंशन के अनुच्छेद 10 के तहत वैकल्पिक सेवा विधियों को अस्वीकार करता है, जिसमें डाक सेवा, राजनयिक चैनल या विदेशी न्यायालयों द्वारा प्रत्यक्ष सेवा शामिल है।
    • सभी अनुरोधों को विधि मंत्रालय के माध्यम से जाना होगा, जो संप्रभुता या सुरक्षा के लिए खतरा होने पर उन्हें अस्वीकार कर सकता है।
    • विधि मंत्रालय को ऐसे अनुरोधों की समीक्षा का अधिकार है तथा यदि वे सुरक्षा या संप्रभुता के लिये खतरा उत्पन्न करते हैं तो उन्हें अस्वीकार किया जा सकता है।
  • वैकल्पिक सेवा पर न्यायिक प्रावधान: वैकल्पिक सेवा पर न्यायिक मिसालें: समन हेतु सोशल मीडिया और ईमेल के उपयोग पर विश्व के न्यायालयों में चर्चा हुई है।
    • अमेरिकी न्यायालय ने फेसबुक और ईमेल के माध्यम से सेवा की अनुमति दी। पंजाब नेशनल बैंक बनाम बोरिस शिपिंग लिमिटेड (2019) में, ब्रिटेन की एक अदालत ने वैकल्पिक माध्यमों से भेजे गए समन को अमान्य करार दिया, जिससे भारत के कन्वेंशन के प्रति सख्ती से पालन की पुष्टि हुई।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2