लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

मार्गदर्शित पिनाका शस्त्र प्रणाली

  • 22 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation- DRDO) ने मार्गदर्शित पिनाका शस्त्र प्रणाली (Guided Pinaka Weapon System) के परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। ये परीक्षण तात्कालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (Provisional Staff Qualitative Requirements- PSQR) के तहत किये गए, जो कि तीन चरणों में विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में पूरे हुए।

  • PSQR मापदंडों में रेंज, सटीकता, स्थिरता और सैल्वो मोड में कई लक्ष्यों पर एक साथ हमला करने की क्षमता का मूल्यांकन किया गया। 
  • मार्गदर्शित पिनाका शस्त्र प्रणाली: यह एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है, जिसे DRDO की प्रयोगशाला, आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (Armament Research and Development Establishment- ARDE) द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
    • भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया पिनाका एक बहुमुखी और उच्च परिशुद्धता वाला रॉकेट सिस्टम है।
  • प्रमुख विशेषताएँ: यह अपनी गतिशीलता, तीव्र प्रतिक्रिया और दुश्मन के लक्ष्यों पर केंद्रित मारक क्षमता के लिये प्रसिद्ध है।
    • हथियार प्रणाली के प्रारंभिक संस्करण को मार्क I कहा जाता था, जिसकी मारक क्षमता 40 किमी. थी। 
      • उन्नत संस्करण या पिनाका मार्क II की मारक क्षमता 70 से 80 किमी. है , जिसे भविष्य में 120 किमी. और 300 किमी तक बढ़ाने की योजना है।
    • लांचर उत्पादन एजेंसियों द्वारा अपग्रेड किये गए दो इन-सर्विस पिनाका लांचरों से प्रत्येक उत्पादन एजेंसी के 12-12 रॉकेटों का परीक्षण किया गया है।

और पढ़ें: पिनाका रॉकेट प्रणाली

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2