खनिज उत्पादन में वृद्धि | 06 May 2024
स्रोत: पीआईबी
हाल ही में भारतीय खान ब्यूरो के आँकड़ों के अनुसार, अप्रैल-फरवरी 2023-24 की अवधि में भारत के खनिज उत्पादन में वर्ष-दर-वर्ष 8.2% की वृद्धि देखी गई
- फरवरी 2024 में खनन और उत्खनन क्षेत्र के लिये खनिज उत्पादन का सूचकांक 139.6 है, जो फरवरी 2023 की तुलना में 8.0% अधिक है
- फरवरी 2024 के दौरान फरवरी 2023 की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले महत्त्वपूर्ण खनिजों में सम्मिलित हैं: सोना (86%), ताँबा (28.7%), बॉक्साइट (21%), कोयला (12%), प्राकृतिक गैस (11%), पेट्रोलियम (कच्चा) (8
- नकारात्मक वृद्धि दर्शाने वाले अन्य महत्त्वपूर्ण खनिजों में लौह अयस्क (-0.7%) और सीसा (-14%) सम्मिलित हैं।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक:
- IIP एक संकेतक है जो एक निश्चित अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन की मात्रा में होने वाले परिवर्तनों को मापता है।
- इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक रूप से संकलित एवं प्रकाशित किया जाता है।
- IIP के लिये आधार वर्ष 2011-2012 है।
और पढ़ें: औद्योगिक उत्पादन सूचकांक