चीन सीमा पर सोने की तस्करी | 12 Jul 2024
स्रोत: द हिंदू
हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ऑपरेशन जज़्बा के तहत पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा के पास दो व्यक्तियों को चीन से 108 किलोग्राम सोने के बिस्कुट की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
- हालाँकि छोटी वस्तुओं की तस्करी आम बात थी, लेकिन यह पहली बार था कि इस क्षेत्र में कथित सोने की तस्करी का रैकेट उजागर हुआ, जो ITBP द्वारा सोने की तस्करी की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी।
- ITBP को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा तलाशी और ज़ब्त करने के लिये अधिकृत किया गया है तथा साथ ही तस्करी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिये सीमा पर सीमा शुल्क की शक्तियों का प्रयोग करने के लिये इसे ITBP अधिनियम में भी शामिल किया गया है।
और पढ़ें: तस्करी की समस्या का मुकाबला