नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

PLI योजना के तहत ग्लूकागॉन का विनिर्माण

  • 01 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत:बिज़नेस स्टैण्डर्ड

हाल ही में सरकार ने वर्ष 2026 से भारत में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत ग्लूकागॉन जैसे पेप्टाइड रिसेप्टर एगोनिस्ट (GLP-1RA) ड्रग्स (दवा) के विनिर्माण का फैसला किया है।

  • GLP-1RA, मधुमेह रोधी दवाओं के वर्ग से संबंधित है जिसका उपयोग वज़न घटाने के लिये भी किया जाता है।
  • GLP-1RA के अलावा निवेशक ओज़ेम्पिक (मधुमेह के लिये) और वेगोवी (मोटापे के लिये) जैसी अन्य दवाएँ बनाने की भी योजना बना रहे हैं तथा इस क्रम में PLI योजना के तहत भारत में विनिर्माण हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।
  • घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के क्रम में PLI योजना एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिससे आयात में कमी आने के साथ रोज़गार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • मार्च 2020 में शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में 14 क्षेत्र शामिल हैं।
  • इस योजना के तहत घरेलू तथा विदेशी कंपनियों को भारत में विनिर्माण हेतु वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है, जो पाँच वर्षों तक के उनके राजस्व के प्रतिशत के आधार पर निर्धारित होता है।

और पढ़ें: उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2