लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

घोस्ट गन एवं 3D प्रिंटिंग

  • 12 Dec 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

घोस्ट गन ऐसे फायरआर्म हैं जिन्हें अक्सर किट या 3D-मुद्रित भागों का उपयोग करके घर पर ही असेंबल किया जाता है।

  • इन हथियारों पर सीरियल नंबर न होने से विधि प्रवर्तन एजेंसियों को इनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। 
  • प्रिंटिंग इनेबल घोस्ट गन: फायरआर्म के संदर्भ में 3D प्रिंटर से प्लास्टिक या धातु जैसी सामग्रियों का उपयोग करके रिसीवर, बैरल या ग्रिप जैसे घटकों का उत्पादन हो सकता है।
    • इन भागों को जब अन्य आसानी से उपलब्ध घटकों के साथ मिलाया जाता है तो एक कार्यात्मक फायरआर्म निर्मित होता है। 
    • घोस्ट गन से गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा होते हैं।

Ghost_gun

  • 3D प्रिंटिंग: 3D प्रिंटिंग या एडिटिव मैन्युफ़ैक्चरिंग, डिजिटल डिज़ाइन से परत दर परत ऑब्जेक्ट बनाती है। 3D प्रिंटिंग की मुख्य विशेषताएँ हैं:
    • अनुकूलन: विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सटीक डिज़ाइन।
    • सुलभता: किफायती प्रिंटर और ओपन-सोर्स डिज़ाइन व्यक्तियों के लिये प्रयोग करना आसान बनाते हैं।
    • रैपिड प्रोटोटाइपिंग: डिजिटल डिज़ाइन को शीघ्रता से भौतिक वस्तुओं में परिवर्तित करता है।

और पढ़ें: 3D प्रिंटिंग और इसके अनुप्रयोग

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2