रैपिड फायर
जियोफेंसिंग
- 23 Apr 2024
- 1 min read
स्रोत: द हिंदू
सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए भारत के बाहर के देशों की भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट तक पहुँच पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, अर्थात् उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है।
- जियोफेंस्ड साइट्स में ECI का होम पेज, मतदाता पंजीकरण पोर्टल और सूचना का अधिकार पोर्टल शामिल हैं।
- लेकिन परिणाम (result) पोर्टल, जो ECI द्वारा प्रशासित सभी सर्वेक्षणों के परिणामों की रिपोर्ट करता है, सुलभ रहता है।
जियोफेंसिंग:
- जियोफेंसिंग का अर्थ है "अस्पष्टता द्वारा सुरक्षा" उपाय, जो वेबसाइट चलाने वालों की पहुँच से बाहर रहकर विदेश से होने वाले साइबर हमलों से प्रत्यक्ष रूप से बचने की अनुमति देता है।
- जियोफेंसिंग सर्च इंजन को खोजे गए पृष्ठों को अनुक्रमित करने और उन्हें परिणामों में बदलने में कम प्रभावी बनाती है।
- दूसरी ओर सदभावपूर्वक (Good-Faith) सुरक्षा शोधकर्त्ताओं को विदेशों से साइट्स की जाँच करते समय कमियों को चिह्नित करने से भी रोकता है।
और पढ़ें: जियोफेंसिंग सिस्टम