नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

GeM लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम

  • 23 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के ई-लर्निंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, 12 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं।

  • वर्ष 2024 में शुरू किया गया गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS), सरकार द्वारा शुरू की गई एक अभिनव पहल का परिचायक है।
  • GeM-LMS ज्ञान का महत्त्वपूर्ण भंडार है जिसे उपयोगकर्त्ता-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह उपयोगकर्त्ताओं और प्रशिक्षकों के लिये एक व्यापक मंच प्रदान करने के साथ पंजीकरण, प्रशिक्षण तथा प्रमाणन जैसी विभिन्न मध्यवर्ती प्रक्रियाओं का समर्थन करता है।
  • GeM में इंटरैक्टिव और उपयोगकर्त्ता के अनुकूल LMS का विस्तार करके इसमें छह और आधिकारिक भाषाएँ शामिल की गई हैं, जिससे यह शिक्षण प्लेटफॉर्म भारत की कुल बारह आधिकारिक भाषाओं में सुलभ हो गया है।

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM):

  • GeM एक 100% सरकारी स्वामित्व वाला राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल है जो विभिन्न सरकारी विभागों/संगठनों/सार्वजनिक उपक्रमों को सामान्य उपयोग की आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद हेतु सुविधा प्रदान करता है। 
  • यह पहल भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई थी।
  • यह सरकारी उपयोगकर्त्ताओं को सुविधा प्रदान करने तथा संपत्ति का सर्वोत्तम मूल्य प्राप्त करने के लिये ई-बोली, रिवर्स ई-नीलामी और मांग समुच्चय जैसे उपकरण प्रदान करता है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, दक्षता एवं गतिशीलता को बढ़ाना है।

और पढ़ें: गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2