नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

गरुड़-VII

  • 29 Oct 2022
  • 2 min read

भारतीय वायु सेना (IAF) और फ्राँसीसी वायु तथा अंतरिक्ष बल (FASF) जोधपुर वायु सेना स्टेशन पर 'गरुड़ VIl' नामक एक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

  • भारत चौथी बार इसकी मेज़बानी कर रहा है।

गरुड़-VII:

  • परिचय:
    • गरुड़ VII भारत और फ्राँस के बीच द्विपक्षीय अभ्यास का सातवाँ संस्करण है, जो दो वर्ष के अंतराल पर हो रहा है।
      • पहला, तीसरा और पाँचवाँ संस्करण भारत में क्रमशः वर्ष 2003, 2006 और 2014 में वायु सेना स्टेशनों ग्वालियर, कलाईकुंडा और जोधपुर में आयोजित किये गए थे।
    • इस अभ्यास में FASF चार राफेल लड़ाकू विमान A-330 मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (MRTT) विमान और 220 कर्मियों की एक टुकड़ी के साथ भाग लेगा।
    • IAF Su-30 MKI, राफेल, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस और जगुआर फाइटर एयरक्राफ्ट के साथ-साथ लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) एवं Mi-17 हेलीकॉप्टर इसमें भाग ले रहा है।
    • IAF के दल में लड़ाकू विमान में ईंधन भरने वाले विमान, एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) और एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW&C) जैसी लड़ाकू विमान भी शामिल होंगी।
  • महत्त्व:
    • यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों को सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करते हुए परिचालन क्षमता और अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने के लिये एक मंच प्रदान करेगा।
    • इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना और FASF की भागीदारी से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के अलावा पेशेवर बातचीत, अनुभवों के आदान-प्रदान और परिचालन ज्ञान में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य रक्षा अभ्यास:

स्रोत: पी.आई.बी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2