प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

फ्रीस्टाइल चेस

  • 12 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में चेस (शतरंज) के विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को फ्रीस्टाइल चेस नामक एक इनोवेटिव टूर्नामेंट में चेस बोर्ड पर विश्व चैंपियन डिंग लिरेन का सामना करना पड़ा।

  • अभी हाल ही में भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वीसेनहॉस चेस चैलेंज के पहले दिन नॉर्वे के विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, आर्मेनिया के लेवोन एरोनिया और अंततः चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराया।
  • फ्रीस्टाइल चेस को कई नामों से जाना जाता है: फिशर रैंडम चेस, चेस 9एलएक्स, और चेस 960 जहाँ 960 बोर्ड पर संभावित प्रारंभिक स्थितियों की संख्या है जब आप बोर्ड के अंतिम रैंक पर अपने टुकड़ों को फेरबदल करते हैं।
    • चेस का यह रूप खेल की शुरुआत में बोर्ड पर प्यादों के स्थान में अन्य रूपों से भिन्न होता है। प्रत्येक रंग के सभी आठ प्यादे नियमित चेस की तरह बोर्ड पर दूसरे और सातवें क्रम पर रहते हैं।
    • बाकी प्यादों की स्थिति - बिशप/ऊँट, नाइट/घोड़ा, रूक/हाथी, रानी ​​और राजा - पहले तथा आखिरी रैंक पर खेल की शुरुआत में बेतरतीब ढंग से बदल जाती है।
      • ध्यान देने योग्य है कि प्यादे अभी भी क्रिया में अपनी नियमित विशेषताओं को बरकरार रखते हैं: हाथी एक सीधी रेखा में चलता है, ऊँट तिरछा चलता है, इत्यादि।

और पढ़ें: FIDE ग्रैंड स्विस ओपन 2023, ओलंपिक

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow