नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

Fram2 मिशन और ध्रुवीय कक्षा

  • 04 Apr 2025
  • 3 min read

स्रोत: TH

SpaceX ने Fram2 मिशन लॉन्च किया है, जो फ्लोरिडा स्थित NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से SpaceX क्रू ड्रैगन कैप्सूल के माध्यम से प्रमोचित किया गया।

  • यह निजी अंतरिक्ष उड़ान ध्रुवीय कक्षा (ऐसा पथ जिस पर मानव द्वारा पहले कभी यात्रा नहीं की गई) का अनुसरण करने वाला पहला मानव मिशन है और इसका उद्देश्य मुक्त उड़ान मिशन के दौरान मानव शरीर पर अंतरिक्ष उड़ान के प्रभाव पर अनुसंधान करना है।
  • ध्रुवीय कक्षा: यह एक प्रकार की निम्न भू कक्षा (200-1000 किमी. ऊँचाई) है, जहाँ उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर पश्चिम से पूर्व की ओर नहीं, बल्कि प्रमुख रूप से एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव की ओर (सटीक ध्रुवीय कक्षा से 10 डिग्री तक विचलन हो सकता है) गमन करते हैं। 
    • ये कक्षाएँ वैश्विक भूप्रेक्षण की दृष्टि से आदर्श हैं क्योंकि वे संपूर्ण धरातल कवरेज प्रदान करती हैं।

orbits

ध्रुवीय बनाम विषुवतीय कक्षा से गमन:

पहलू

ध्रुवीय कक्षा 

विषुवतीय कक्षा 

विकिरण जोखिम

ध्रुवों पर क्षीण चुंबकीय क्षेत्र के कारण उच्चतर

पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र द्वारा संरक्षण के कारण निम्न जोखिम

ईंधन की आवश्यकताएँ

उच्चतर, कोई घूर्णनात्मक वर्धन नहीं, अधिक ऊर्जा-गहन

पृथ्वी के पूर्वाभिमुख घूर्णन के कारण अपेक्षाकृत निम्न आवश्यकता

बचाव और सुरक्षित वापसी

अधिक जटिल, दूरस्थ ध्रुवीय क्षेत्र, विलंबित सहायता

अटलांटिक/प्रशांत जैसे सरल, प्रमाणित क्षेत्र जहाँ से वापसी संभव है

संचार

ध्रुवों पर चुनौतीपूर्ण, सीमित ग्राउंड स्टेशन, हाल ही में निराकरण किया गया 

अपेक्षाकृत सरल, मध्य-अक्षांशीय भू-स्टेशन अच्छी तरह से समर्थित

पूर्व में उपयोग

चालक दल के लिये सीमित, उपग्रहों के लिये सामान्य, पिछली परियोजनाएँ रद्द कर दी गईं

सामान्य, जैसे, ISS, शटल मिशन, सुस्थापित

और पढ़ें: SpaceX द्वारा भारत का उपग्रह प्रक्षेपण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2