नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति का ICC ट्रायल

  • 22 Mar 2025
  • 3 min read

स्रोत: द हिंदू

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) द्वारा न्यायेतर हत्याओं (2011-2019) सहित मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के लिये फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

  • दुतेर्ते ICC में आरोपों का सामना करने वाले एशिया के पहले पूर्व राष्ट्राध्यक्ष हैं।

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC):

  • अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC): वर्ष 1998 के रोम संविधि के तहत स्थापित और वर्ष 2002 से कार्यरत, अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) गंभीर अपराधों पर मुकदमा चलाने वाला पहला स्थायी अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय है, जिसका मुख्यालय हेग, नीदरलैंड में है।
  • अधिकार क्षेत्र: यह 1 जुलाई, 2002 को या उसके बाद किये गए नरसंहार, युद्ध अपराध, मानवता के विरुद्ध अपराध तथा आक्रामकता के अपराधों के लिये मुकदमा चलाता है।
  • प्रवर्तन एवं वारंट: ICC के पास अपना स्वयं का प्रवर्तन निकाय नहीं है तथा गिरफ्तारी, स्थानांतरण, संपत्ति जब्त करने और सजा प्रवर्तन के लिये यह वैश्विक सहयोग पर निर्भर है।
    • इसके वारंट सदस्य देशों के लिये बाध्यकारी हैं, तथा गैर-अनुपालन की स्थिति में मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भेजा जा सकता है, लेकिन गैर-सदस्य देश इसके लिये बाध्य नहीं हैं।
  • स्वतंत्रता: यह एक अलग समझौते के तहत संयुक्त राष्ट्र (UN) से स्वतंत्र रूप से कार्य करता है।
  • सदस्यता: ICC के 125 सदस्य देश हैं, जिनमें भारत, अमेरिका, चीन, रूस और इज़रायल जैसी प्रमुख शक्तियाँ गैर-सदस्य हैं।
  • संरचना: इसमें 18 न्यायाधीश (9 वर्ष का कार्यकाल), एक स्वतंत्र अभियोजक कार्यालय, तथा पीड़ितों के लिये ट्रस्ट फंड, हिरासत केंद्र, तथा राज्य दलों की सभा जैसे प्रमुख निकाय शामिल हैं।

ICJ_and_ICC

और पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC)

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2