BIMSTEC मुक्त व्यापार समझौते पर त्वरित क्रियान्वयन | 09 Aug 2024
स्रोत: पी.आई.बी.
भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (BIMSTEC) व्यापार शिखर सम्मेलन में BIMSTEC मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर त्वरित गति से वार्ता की अपील की।
- उन्होंने व्यापार वार्ता समिति और व्यापार समुदाय से अंतर-क्षेत्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने तथा क्षेत्रीय प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ाने के लिये एक अधिमान्य/तरज़ीही व्यापार समझौते पर विचार करने का आह्वान किया।
- भारत का BIMSTEC देशों के साथ कुल व्यापार वर्ष 2023-24 में 44.32 बिलियन अमरीकी डॉलर था।
- थाईलैंड इस ब्लॉक में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था, जिसका निर्यात 5.04 बिलियन अमरीकी डॉलर तथा आयात 9.91 बिलियन अमरीकी डॉलर था।
- बांग्लादेश का स्थान दूसरे स्थान पर था, जिसका निर्यात 11.06 बिलियन अमरीकी डॉलर तथा आयात 1.84 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जिससे भारत के पक्ष में 9.22 बिलियन अमरीकी डॉलर का व्यापार संतुलन बना।
BIMSTEC मुक्त व्यापार समझौता (FTA):
- इस पर फरवरी 2004 में हस्ताक्षर किये गए थे।
- इसमें सदस्य देशों के बीच वस्तुओं, सेवाओं, निवेश और आर्थिक सहयोग पर FTA पर वार्ता का प्रावधान शामिल है।
- BIMSTEC देशों ने फ्रेमवर्क समझौते के अनुसार वार्ता को आगे बढ़ाने के लिये व्यापार वार्ता समिति का गठन किया।
और पढ़ें: BIMSTEC