सैन्य अभ्यास: दुस्तलिक | 17 Apr 2024

स्रोत: पी. आई. बी

भारत-उज़्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास दुस्तलिक का 5वाँ संस्करण 15 से 28 अप्रैल, 2024 तक उज़्बेकिस्तान के टर्मेज़ ज़िले में आयोजित किया जायेगा।

  • भारत और उज़्बेकिस्तान में बारी - बारी से यह सैन्य अभ्यास दुस्तलिक प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
    • इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग व संयुक्त क्षमताओं को बढ़ावा देना, पहाड़ी और अर्द्ध-शहरी इलाकों में संयुक्त अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना, अंतःक्रियाशीलता विकसित करना तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है।
    • सैन्य अभ्यास दुस्तलिक के इस संस्करण में दो महिला अधिकारियों सहित युद्ध समर्थन हथियार और सेना के कर्मी शामिल हैं।
  • भारत और उज़्बेकिस्तानके बीच पहला अभ्यास "दुस्तलिक" वर्ष 2019 में हुआ था, जो आतंकवाद-निरोध पर केंद्रित था।

DUSTLIK

और पढ़ें: सैन्य अभ्यास: दुस्तलिक