एक्सचेंज ट्रेडेड फंड | 06 Jun 2024

स्रोत: इकोनॉमिक टाइम्स

हॉन्गकॉन्ग ने क्षेत्र का वर्चुअल एसेट इन्वेस्टमेंट हब बनने की दिशा में कदम उठाते हुए एशिया का पहला स्पॉट बिटकॉइन और ईथर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च किया है।

  • बिटकॉइन विश्व की पहली और सर्वाधिक प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी है।
    • क्रिप्टोकरेंसी एक प्रकार की डिजिटल अथवा आभासी मुद्रा है जो सुरक्षा के लिये क्रिप्टोग्राफी का उपयोग करती है तथा ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित विकेंद्रीकृत नेटवर्क द्वारा संचालित होती है।
    • स्पॉट बिटकॉइन से तात्पर्य वर्तमान बाज़ार मूल्य पर बिटकॉइन की तत्काल खरीद या बिक्री से है।
      • इसमें वास्तविक समय के लेनदेन शामिल होते हैं, जहाँ क्रेता और विक्रेता बिटकॉइन का विनिमय फिएट करेंसी (जैसे अमेरिकी डॉलर) या अन्य क्रिप्टोकरेंसी के लिये करते हैं।
  • एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) ऐसे निवेश फंड हैं जिनका कारोबार व्यक्तिगत शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर किया जाता है।  
    • इन्हें किसी विशेष सूचकांक, कमोडिटी, मुद्रा या परिसंपत्ति वर्गों के मिश्रण के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
    • ETF निवेशकों को व्यक्तिगत प्रतिभूतियाँ खरीदे बिना अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का एक मार्ग प्रदान करते हैं।
  • ETF का कारोबार हॉन्गकॉन्ग डॉलर और अमेरिकी डॉलर तथा चीनी युआन सभी में किया जा सकता है।
  • हॉन्गकॉन्ग ETF अन्य देशों को क्रिप्टोकरेंसी ETF को मंज़ूरी देने के लिये प्रोत्साहित कर सकता है और डिजिटल परिसंपत्तियों को व्यापक रूप से प्रयोग करने में सहायता कर सकता है।

और पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी