लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

यूरो 2024

  • 17 Jul 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

UEFA यूरोपीय चैंपियनशिप का 17वाँ संस्करण, जिसे यूरो 2024 के नाम से जाना जाता है, जर्मनी में आयोजित किया गया और स्पेन को चौथी बार चैंपियन का ताज पहनाया गया। इसके अतिरिक्त, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित कोपा अमेरिका का 48वाँ संस्करण अर्जेंटीना की जीत के साथ संपन्न हुआ।

  • UEFA यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (Union of European Football Associations- UEFA) द्वारा किया जाता है, जो पुरुषों का अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है, जो केवल यूरोपीय टीमों के लिये है।
  • वर्ष 1958 में स्थापित यह प्रतियोगिता वर्ष 1960 में शुरू हुई थी। यह टूर्नामेंट आमतौर पर हर चार साल में आयोजित किया जाता है, लेकिन यूरो 2020 को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था।
    • यह फीफा विश्व कप के बाद दुनिया भर में दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट है।
  • कोपा अमेरिका, जिसे अमेरिका कप के नाम से भी जाना जाता है, दक्षिण अमेरिका की राष्ट्रीय टीमों के बीच चतुष्कोणीय प्रारूप में खेला जाने वाला पुरुषों का अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल (सॉकर) टूर्नामेंट है।
    • यह विश्व की सबसे पुरानी महाद्वीपीय फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसका इतिहास वर्ष 1916 से है और इसे विश्व स्तर पर तीसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट माना जाता है।

और पढ़ें: फीफा विश्व कप कतर 2022

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2