नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

इरेज़ क्रॉसिंग

  • 17 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: रिउटर्स  

इज़रायल ने गाज़ा को अधिक सहायता प्रदान करने के लिये 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमलों के बाद पहली बार इज़रायल और उत्तरी गाज़ा के बीच इरेज़ क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया है।

  • इरेज़ (या बेइत हनून) गाज़ा पट्टी (Gaza Strip) के उत्तर में स्थित है। यह इज़राइल और गाज़ा के बीच लोगों की आवाजाही का मुख्य मार्ग (Crossing) था।
  • यह मुख्य रूप से एक पैदल यात्री क्रॉसिंग है लेकिन इसका उपयोग सड़क के रूप में भी किया जा सकता है।
  • युद्ध से पहले ही गाज़ा के साथ इज़रायल के सभी क्रॉसिंगों के माध्यम से आवाजाही पर अत्यधिक प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि इज़रायल ने 17 वर्ष पूर्व मिस्र के साथ क्षेत्र में नाकाबंदी लगा दी थी।
  • वर्तमान में परिचालित एकमात्र क्रॉसिंग मिस्र के साथ राफा क्रॉसिंग और इज़रायल के साथ केरेम शालोम हैं।
  • हमास एक फिलिस्तीनी राजनीतिक सशस्त्र समूह है जिसकी स्थापना 1987 में हुई थी। यह एक उग्रवादी समूह है जो इज़राइली कब्ज़े के खिलाफ एक प्रतिरोध आंदोलन के रूप में उभरा।

Erez Crossing

और पढ़ें: गाज़ा पट्टी, इज़रायल-हमास संघर्ष और इसका वैश्विक प्रभाव,इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2