लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

सिख समुदाय का सशक्तीकरण

  • 15 Mar 2024
  • 3 min read

स्रोत: पी.आई.बी. 

सिख समुदाय के सशक्तीकरण हेतु, सिख नव वर्ष के अवसर पर, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने एक व्यापक कौशल विकास, नेतृत्व और उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू किया।

  • यह कार्यक्रम सिख समुदाय के कल्याण के लिये स्थापित एक वैधानिक निकाय, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) के माध्यम से प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PM विकास) योजना के अंतर्गत "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" पहल का हिस्सा है।
    • यह कार्यक्रम 10,000 युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य रोज़गार प्रदान करने वाली भूमिकाओं में आधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना, सिख कारीगरों को प्रोत्साहन देना, महिला नेतृत्व और उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा स्कूल छोड़ने वाली छात्राओं के लिये शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
    • इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिख समुदाय के भीतर सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूहों की सहायता करना और सांप्रदायिक एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।
    • इस कार्यक्रम के तहत सिख समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को संरक्षित तथा प्रोत्साहन प्रदा करने के लिये दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा महाविद्यालयों में अत्याधुनिक गुरुमुखी लिपि शिक्षण केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
      • गुरुमुखी लिपि का विकास शारदा (Śāradā) लिपि से हुआ था जिसका उपयोग और मानकीकरण दूसरे सिख गुरु, गुरु अंगद द्वारा किया गया था।
      • शारदा लिपि ब्राह्मी परिवार की लिपियों से संबंधित है।
  • मंत्रालय प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडियो/स्मार्ट क्लासरूम विकसित करने सहित बुनियादी ढाँचा और सहायक सेवाएँ प्रदान करने में सहायता करेगा।

और पढ़ें…अल्पसंख्यक समुदायों के लिये कल्याणकारी योजनाएँ, सिख धर्म

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2