मतदाता फोटो पहचान पत्र संख्या | 11 Mar 2025
स्रोत: द हिंदू
चर्चा में क्यों?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर विभिन्न राज्यों में कई मतदाताओं को एक ही मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) संख्या की अनुमति देकर मतदाता दोहराव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
- ECI ने किसी भी चुनावी कदाचार से इनकार किया है तथा इसके लिये ERONET (निर्वाचन सूची प्रबंधन प्रणाली) की शुरूआत से पहले की परंपरागत डेटा त्रुटियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।
EPIC नंबर क्या है?
- परिचय: मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत वर्ष 1993 में शुरू किया गया EPIC नंबर , ECI द्वारा प्रत्येक पंजीकृत मतदाता को जारी किया जाने वाला 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक मतदाता पहचान संख्या है। इसे मतदाता प्रतिरूपण और चुनावी धोखाधड़ी को रोकने के लिये डिज़ाइन किया गया है।
- जारीकरण और डिजिटल प्रबंधन: EPIC नंबर ERONET के माध्यम से तैयार किया जाता है।
- ERONET निर्वाचन अधिकारियों के लिये एक वेब-आधारित मंच है, जो मतदाता सूची से नामों के पंजीकरण, स्थानांतरण और विलोपन का प्रबंधन करता है, तथा मतदाता सूची प्रक्रिया को कई भाषाओं और लिपियों में स्वचालित करता है।
- महत्त्व: यह मतदाता को उसके फोटो, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्र से जोड़ने वाले एक विशिष्ट पहचानकर्त्ता के रूप में कार्य करता है।
- EPIC रिकॉर्ड में विसंगति के कारण मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो सकता है या उसमें हेराफेरी की जा सकती है।
- EPIC द्विरावृत्ति का मुद्दा: ECI ने स्वीकार किया कि ERONET से पहले मैनुअल डेटा प्रविष्टि और विकेंद्रीकृत प्रणालियों के कारण डुप्लिकेट EPIC नंबर की समस्या उत्पन्न हुई थी।
- EPIC मुद्दे पर ECI का रुख: ECI ने स्पष्ट किया कि मात्र EPIC नंबर मतदान की पात्रता निर्धारित नहीं करते हैं, मतदाता केवल अपने पंजीकृत मतदान केंद्र पर ही मतदान कर सकते हैं। समान EPIC नंबरों के साथ भी, जनसांख्यिकीय विवरण, मतदान केंद्र और निर्वाचन क्षेत्र राज्यों में अलग-अलग हैं।
- ECI ने आश्वासन दिया कि डुप्लिकेट EPIC नंबर को खत्म करने के लिये ERONET 2.0 को अपडेट किया जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग निर्वाचनों में इलेक्ट्रॉनिक रूप से वोटों को रिकॉर्ड करने और उनकी गणना करने हेतु किया जाता है। भारतीय EVM, जिसे ECI-EVM के रूप में भी जाना जाता है, में बैलट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और बाद में जोड़ा गया वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) शामिल हैं।
- मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित CU और BU, जहाँ मतदाता अपना मतदान करते हैं VVPAT EVM से जुड़ी एक प्रणाली है, जो मतदाताओं को यह सत्यापित करने की अनुमति देती है कि उनका वोट सही तरीके से दर्ज किया गया है।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्नमेन्स:प्रश्न. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ई.वी.एम.) के इस्तेमाल संबंधी हाल के विवाद के आलोक में, भारत में चुनावों की विश्वास्यता सुनिश्चित करने के लिये भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ हैं? (2018) |