नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म

  • 30 Nov 2024
  • 2 min read

स्रोत: पी.आई.बी

हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय सेना के लिये “एकलव्य” नामक एक ऑनलाइन शिक्षण मंच का शुभारंभ किया गया।

  • उद्देश्य: परिवर्तन के दशक (2023-2032) में आगे बढ़ाने के साथ श्रेणीबद्ध और 2024 की थीम- “प्रौद्योगिकी समावेशन का वर्ष” के तहत भारतीय सेना अधिकारियों की व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में सुधार करना।
  • विकसित: “भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू सूचना विज्ञान (BISAG-N), गांधीनगर’’ द्वारा इसे विकसित किया गया है
  • विषय-वस्तु: भारतीय सेना के 17 श्रेणी ‘ए’ प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 96 पाठ्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किये जा चुके हैं।
  • पाठ्यक्रमों की तीन श्रेणियाँ:
    • प्री-कोर्स प्रिपरेटरी कैप्सूल: सभी ऑफलाइन पाठ्यक्रमों के लिये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में “मूल बातें” स्थानांतरित करना है
    • नियुक्ति या विशिष्ट असाइनमेंट-संबंधी पाठ्यक्रम: जैसे सूचना युद्ध, रक्षा भूमि प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, अनुशासन और सतर्कता कार्य हेतु नियुक्तियाँ आदि।
    • प्रोफेशनल डेवलपमेंट सूट: रणनीति, परिचालन कला, नेतृत्व, संगठनात्मक व्यवहार,उभरती प्रौद्योगिकी आदि पर पाठ्यक्रम शामिल हैं।
  • नॉलेज हाईवे: एकलव्य प्लेटफार्म में खोज योग्य “नॉलेज हाईवे” की कार्यक्षमता भी है, जिसमें विभिन्न पत्रिकाएँ, शोध पत्र और लेख आदि एक ही विंडो के अंतर्गत अपलोड किये जाते हैं।

Eklavya online portal

और पढ़ें: भारतीय सेना में तकनीकी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2