रैपिड फायर
‘एकलव्य’ ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म
- 30 Nov 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी
हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय सेना के लिये “एकलव्य” नामक एक ऑनलाइन शिक्षण मंच का शुभारंभ किया गया।
- उद्देश्य: परिवर्तन के दशक (2023-2032) में आगे बढ़ाने के साथ श्रेणीबद्ध और 2024 की थीम- “प्रौद्योगिकी समावेशन का वर्ष” के तहत भारतीय सेना अधिकारियों की व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में सुधार करना।
- विकसित: “भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग एवं भू सूचना विज्ञान (BISAG-N), गांधीनगर’’ द्वारा इसे विकसित किया गया है।
- विषय-वस्तु: भारतीय सेना के 17 श्रेणी ‘ए’ प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 96 पाठ्यक्रम इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किये जा चुके हैं।
- पाठ्यक्रमों की तीन श्रेणियाँ:
- प्री-कोर्स प्रिपरेटरी कैप्सूल: सभी ऑफलाइन पाठ्यक्रमों के लिये ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में “मूल बातें” स्थानांतरित करना है।
- नियुक्ति या विशिष्ट असाइनमेंट-संबंधी पाठ्यक्रम: जैसे सूचना युद्ध, रक्षा भूमि प्रबंधन, वित्तीय नियोजन, अनुशासन और सतर्कता कार्य हेतु नियुक्तियाँ आदि।
- प्रोफेशनल डेवलपमेंट सूट: रणनीति, परिचालन कला, नेतृत्व, संगठनात्मक व्यवहार,उभरती प्रौद्योगिकी आदि पर पाठ्यक्रम शामिल हैं।
- नॉलेज हाईवे: एकलव्य प्लेटफार्म में खोज योग्य “नॉलेज हाईवे” की कार्यक्षमता भी है, जिसमें विभिन्न पत्रिकाएँ, शोध पत्र और लेख आदि एक ही विंडो के अंतर्गत अपलोड किये जाते हैं।
और पढ़ें: भारतीय सेना में तकनीकी