विश्व के सबसे ऊँचे दर्रे पर ड्रोन परीक्षण | 18 Jul 2024
स्रोत: इंडियन एक्स्प्रेक्स
हाल ही में बंगलुरु की एक फर्म, न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज़ ने लद्दाख के उमलिंग ला दर्रे पर 19,024 फीट की ऊँचाई पर 100 किलोग्राम अधिकतम टेकऑफ वज़न (Max Takeoff Weight- MTOW) मानव रहित हवाई वाहन (Unmanned Aerial Vehicle- UAV) का परीक्षण किया, जो दुनिया का सबसे ऊँचा मोटरेबल दर्रा है।
- कंपनी के अनुसार, यह 100 किलोग्राम के MTOW श्रेणी के ड्रोन द्वारा उच्च ऊँचाई पर संचालन के लिये हासिल किया गया एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
- इससे जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के पर्वतीय क्षेत्रों में रसद, आपदा तथा बचाव कार्यों एवं चिकित्सा राहत में काफी सुधार होगा।
- उमलिंग ला दर्रे:
- लद्दाख में उमलिंग ला 19,024 फीट की ऊँचाई पर दुनिया की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क है, जिसका निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा "प्रोजेक्ट हिमांक" के भाग के रूप में किया गया है।
- 52 किलोमीटर लंबी यह सड़क चिशुमले को डेमचोक गाँवों से जोड़ती है, जो वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control- LAC) के पास हैं और भारत तथा चीन के बीच टकराव का बिंदु है।
और पढ़ें: एयर-लॉन्च्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल