नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

ड्रैगन एग नेबुला

  • 27 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

खगोलशास्त्री ड्रैगन एग नामक एक नेबुला/नीहारिका के विश्लेषण से हैरान हैं, जिसमें एक बाइनरी स्टार सिस्टम को आवृत्त करने वाले गैस और धूम्र मेघ शामिल हैं।

  • ड्रैगन एग नेबुला का निर्माण एक विशाल, हॉट सेंट्रल स्टार द्वारा उत्सर्जित तीव्र तारकीय पवनों के कारण हुआ है।
  • बाइनरी स्टार के युग्म में से एक में स्टार मैग्नेटिक फील्ड होता है, जबकि दूसरे में नहीं, जो बड़े स्टार्स के लिये असामान्य है।
  • मैग्नेटिक स्टार सूर्य से लगभग 30 गुना अधिक विशाल है, जबकि इसका साथी सूर्य से लगभग 26.5 गुना अधिक विशाल है।
  • शोधकर्त्ताओं का मानना है, कि यह प्रक्रिया लगभग 4-6 मिलियन वर्ष पहले ट्रिपल स्टार प्रणाली के रूप में शुरू हुई थी।
  • दो इनरमोस्ट स्टार्स के विलय से गैस और धूम्र अंतरिक्ष में उत्सर्जित हुआ, जिससे लगभग 7,500 वर्ष पूर्व नेबुला/नीहारिका का निर्माण हुआ।
  • विलय के कारण नेबुला/नीहारिका में असामान्य रूप से बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन उत्सर्जित होती है।

और पढ़ें: स्टार फार्मेशन इन ड्वार्फ गैलेक्सी 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2