रैपिड फायर
आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच डोनर एग्रीमेंट
- 05 Aug 2024
- 2 min read
स्रोत: पी.आई.बी.
आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जुलाई 2024 में जिनेवा में WHO मुख्यालय में आयोजित एक हस्ताक्षर समारोह में एक दाता समझौते (Donor Agreement) पर हस्ताक्षर किये।
- यह समझौता गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर (GTMC) की गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिये वित्तीय शर्तों की रूपरेखा तैयार करता है।
- इसमें WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर को साक्ष्य-आधारित परंपरागत पूरक और एकीकृत चिकित्सा (Traditional Complementary and Integrative Medicine- TCIM) के लिये ज्ञान के एक प्रमुख स्रोत के रूप में स्वीकार किया गया है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों और धरती के स्वास्थ्य तथा कल्याण को आगे बढ़ाना है।
- इस सहयोग के माध्यम से, भारत गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर (GTMC) के संचालन का समर्थन करने के लिये 10 वर्षों (2022-2032) की अवधि में 85 मिलियन अमेरीकी डॉलर का दान देगी।
- गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर की स्थापना समग्र विश्व में पारंपरिक चिकित्सा के पहले और एकमात्र वैश्विक आउट-पोस्ट सेंटर (कार्यालय) को चिह्नित करता है।
- पारंपरिक चिकित्सा में आरोग्य रहने और शारीरिक एवं मानसिक रोगों के उपचार के लिये उपयोग की जाने वाली विभिन्न संस्कृतियों के ज्ञान, कौशल तथा अभ्यास शामिल हैं।
- भारत में पारंपरिक चिकित्सा की छह मान्यता प्राप्त पद्धतियाँ हैं अर्थात् आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी।