डिजिटल जनसंख्या घड़ी | 09 Nov 2024

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

बेंगलुरु में पहली डिजिटल जनसंख्या घड़ी (डिजिटल पाॅपुलेशन क्लॉक) का उद्घाटन सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संस्थान (ISEC) में ISEC और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में 18 जनसंख्या अनुसंधान केंद्रों में इसी प्रकार की डिजिटल जनसंख्या घड़ियाँ स्थापित की जा रही हैं ।
  • यह घड़ी वास्तविक समय में जनसंख्या अपडेट (Real-Time Population Updates) प्रदान करती है, यह प्रत्येक 1.10 मिनट (एक मिनट 10 सेकंड) पर राज्य की जनसंख्या और प्रत्येक 2 सेकंड पर देश की जनसंख्या के आँकड़े अपडेट करेगी।
    • इसकी परिशुद्धता उपग्रह संचार के माध्यम से बनाए रखी जाती है, जो सटीक, वास्तविक समय आँकड़े अपडेट करती है।
  • ISEC की स्थापना वर्ष 1972 में सामाजिक विज्ञान में अंतःविषय अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिये एक अखिल भारतीय संस्थान के रूप में की गई थी।

और पढ़ें: भारत की जनसांख्यिकी क्षमता