डिजिटल ब्रांड आइडेंटिटी मैनुअल | 22 Feb 2025
स्रोत: पी.आई.बी.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सभी सरकारी प्लेटफाॅर्मों पर एक मानकीकृत एवं निर्बाध डिजिटल उपस्थिति स्थापित करने के क्रम में डिजिटल ब्रांड आइडेंटिटी मैनुअल की शुरुआत की है।
- DBIM: यह सरकारी वेबसाइटों, मोबाइल एप्स और सोशल मीडिया पर कलर पैलेट, टाइपोग्राफी और आइकनोग्राफी को मानकीकृत करता है, साथ ही निर्बाध अपडेट के लिये एक केंद्रीकृत सामग्री प्रबंधन प्रणाली Gov.In CMS की शुरुआत करता है ।
- यह सभी सरकारी वेबसाइटों की बेहतर पहुँच और उपयोगकर्त्ताओं के अनुभव के लिये जनरल UI/UX (यूजर इंटरफेस/यूजर अनुभव) सिद्धांतों को सुनिश्चित करता है।
-
DBIM की सेंट्रल कंटेंट पब्लिशिंग सिस्टम (CCPS) आधिकारिक घोषणाओं, नीतियों और योजनाओं को लगातार अद्यतन करने में सक्षम बनाती है।
- महत्त्व: DBIM एक सुसंगत डिजिटल पहचान सुनिश्चित करके, एक्सेसिबिलिटी में सुधार, पॉलिसी एक्सेस को सुव्यवस्थित करने और भारत के ई-गवर्नेंस नेतृत्व को सुदृढ़ करके "मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस" को बढ़ाता है।
और पढ़ें... भारत के डिजिटल विकास की उन्नति