नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

डिनायल ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक

  • 21 Aug 2024
  • 2 min read

स्रोत : इंडियन एक्सप्रेस

हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का X (पहले ट्विटर) पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ साक्षात्कार डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) नामक साइबर हमले से बाधित हुआ था। 

  • DoS हमला तब होता है जब बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता एक ही समय में एक विशिष्ट ऑनलाइन सर्वर के पर अपना ट्रैफिक निर्देशित करते हैं, जिससे वेबसाइट का उपयोग करना असंभव हो जाता है।
    • बॉट्स का उपयोग नेटवर्क पर दबाव डालने के लिये किया जा सकता है, जिसके परिणामस्वरूप लोडिंग का समय धीमा हो सकता है या इंटरनेट सेवाएँ पूरी तरह से ठप्प हो सकती हैं।
  • DoS हमलों के प्रकार:
    • स्मर्फ अटैक: हमलावर एक नकली IP एड्रेस प्रयोग करते हैं, जो वास्तव में टारगेट मशीन का एड्रेस होता है। जैसे ही टारगेट मशीनें प्रतिक्रिया देती हैं, वे अपने स्वयं के सर्वर को फ्लड कर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप DoS हमला होता है।
    • SYN फ्लड अटैक: हमलावर लक्ष्य सर्वर से कनेक्ट करने के लिये अनुरोध भेजता है, लेकिन कनेक्शन पूरा नहीं करता है। कई लक्षित अधूरे कनेक्शन फिर से सर्वर पर लोड डालते हैं, जिससे वैध कनेक्शन को सुचारू रूप से पूरा करना मुश्किल हो जाता है।
  • DDoS का उदाहरण: पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले "एनॉनमस सूडान" नामक हैकर्स ने फ्राँसीसी सरकार के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (DDoS) हमला किया था।
    •  DoS हमले और DDoS हमले के बीच मुख्य अंतर यह है कि DoS एक सिस्टम-ऑन-सिस्टम हमला है, जबकि DDoS में कई सिस्टम एक ही सिस्टम पर हमला करते हैं।

और पढ़ें: साइबर सुरक्षा

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2