डीपसीक AI | 20 Feb 2025

स्रोत: द हिंदू

चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ऐसे मॉडल प्रस्तुत किये हैं जो लागत की तुलना में OpenAI, गूगल एवं मेटा जैसे इस क्षेत्र के वैश्विक AI नेतृत्वकर्त्ताओं के साथ प्रतिस्पर्द्धी हैं।

डीपसीक:

  • डीपसीक चैटजीपीटी के समान एक मुफ्त AI-संचालित चैटबॉट है जो वेब, मोबाइल और API के माध्यम से टेक्स्ट-आधारित सहायता प्रदान करता है।
    • डीपसीक (AI फर्म) की स्थापना मई 2023 में लियांग वेनफेंग द्वारा की गई थी जिनकी ओपन-सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) में विशेषज्ञता है।
    • नवीनतम उन्नत मॉडल: कोडिंग, अनुवाद और लेखन में डीपसीक-V3 उत्कृष्ट है जबकि डीपसीक-R1 OpenAI के o1 से रीज़निंग, गणित और लॉजिक में बेहतर प्रदर्शन करता है।
  • अन्य AI मॉडल से भिन्नता:
    • ओपन-सोर्स एडवांटेज: प्रॉपराइटरी मॉडल (OpenAI, गूगल) के विपरीत, डीपसीक लाइसेंस शुल्क के बिना लागत प्रभावी AI अपनाने की सुविधा देता है।
    • उन्नत संरचना: इसमें विशिष्ट कार्यों के लिये मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स (MoE) का तथा दक्षता के लिये मल्टी-हेड लेटेंट अटेंशन (MLA) का उपयोग किया जाता है जिससे इसको अपनाने की लागत कम हो जाती है।
    • रिइनफोर्समेंट लर्निंग: परीक्षण और त्रुटि के माध्यम से यह रीज़निंग क्षमता में वृद्धि पर केंद्रित है।
    • रियल टाइम कम्प्यूटेशन: डीपसीक-R से रियल टाइम रीज़निंग मिलती है और यह गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान में OpenAI के o1 से बेहतर प्रदर्शन करता है।

और पढ़ें: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)