डाक कर्मयोगी परियोजना | 08 Mar 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

भारत सरकार के डाक विभाग ने डाक कर्मयोगी परियोजना के दूसरे चरण के सफल होने की स्मृति में विशेष कवर जारी कर एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की।

  • डाक कर्मयोगी एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य देश के लगभग 4 लाख ग्रामीण डाक सेवकों और डाक विभाग के कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाना है।
    • इस पोर्टल को मिशन कर्मयोगी की परिकल्पना के तहत 'संस्‍‍थान में' (In-House) विकसित किया गया है।
  • मेघदूत पुरस्कार भारतीय डाक द्वारा डाक विभाग में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है।
    • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1984 में की गई थी जिसका उद्देश्य कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था।

और पढ़ें…डाक कर्मयोगी