प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

सहअस्तित्व

  • 29 Jun 2024
  • 2 min read

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

फ्रांसीसी विधानसभा चुनावों के लिये हाल ही में हुए जनमत सर्वेक्षणों से फ्रांसीसी संसद में सहअस्तित्व (Cohabitation) की संभावना का संकेत प्राप्त होते है।

  • सहअस्तित्व एक ऐसी स्थिति है जहाँ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री (नेशनल असेंबली के नेता) अलग-अलग राजनीतिक दलों से आते हैं।
    • ऐसा तब होता है जब राष्ट्रपति से संबंधित दल को नेशनल असेंबली में बहुमत नहीं मिलता, जिसके परिणामस्वरूप विपक्षी दल या गठबंधन से किसी प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है।
    • इस सत्ता-साझाकरण व्यवस्था में, राष्ट्रपति विदेश नीति और रक्षा को संभालते हैं, जबकि प्रधानमंत्री घरेलू नीति और दिन-प्रतिदिन के शासन पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
    • प्रभावी शासन सुनिश्चित करने के लिये दोनों नेताओं के बीच सहयोग एवं समझौता आवश्यक है।
  • वर्ष 1958 से अब तक यह घटना फ्रांसीसी पाँचवें गणराज्य में तीन बार घटित हो चुकी है।
    • फ्रांसीसी पाँचवाँ गणराज्य फ्राँस में वर्तमान गणतांत्रिक शासन प्रणाली को संदर्भित करता है, जिसे वर्ष 1958 में चार्ल्स डी गॉल द्वारा स्थापित किया गया था, जिसने पूर्ववर्ती संसदीय चौथे गणराज्य का स्थान लिया था।
  • फ्राँस एक अर्द्ध-अध्यक्षीय, दोहरे नेतृत्व वाली कार्यकारी, प्रतिनिधि संसदीय लोकतंत्र है, जिसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की भूमिकाएँ स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं।

और पढ़ें: लैसिटे: फ्राँस में धर्मनिरपेक्षता का सिद्धांत

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow