लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022

  • 24 Mar 2023
  • 2 min read

देश में शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies- ULB) का उनके वित्तीय स्थिति के आधार पर मूल्यांकन करने के लिये हाल ही में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 'सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022' लॉन्च की है।

सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022:

  • परिचय:
    • सभी प्रतिभागी शहरों अथवा ULB का मूल्यांकन तीन प्रमुख नगरपालिका वित्त मूल्यांकन मापदंडों में 15 संकेतकों के आधार पर किया जाएगा, वे इस प्रकार हैं:
      • संसाधन संग्रहण
      • व्यय प्रदर्शन
      • राजकोषीय शासन
    • शहरों को निम्नलिखित चार जनसंख्या श्रेणियों में से किसी एक के तहत उनके स्कोर के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक प्रदान की जाएगी:
      • 4 मिलियन से ऊपर
      • 1-4 मिलियन के बीच
      • 100,000 से 1 मिलियन
      • 100,000 से कम
    • प्रत्येक जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 3 शहरों को राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ प्रत्येक राज्य/राज्य क्लस्टर में पहचाना और पुरस्कृत किया जाएगा।
  • महत्त्व:
    • यह शहरों के वित्तीय प्रदर्शन में उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगा जहाँ वे आगे सुधार कर सकते हैं।
    • यह नगर निगम में वित्तीय सुधारों को लागू करने के लिये शहर/राज्य के अधिकारियों और निर्णय निर्माताओं को प्रेरित करेगी।
    • यह उन्हें गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचा और सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम बनाएगा ताकि नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।
    • रैंकिंग नगर पालिकाओं द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करेगी और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहरी स्थानीय निकायों के वित्त की स्थिति के बारे में प्रमुख नीति निर्माताओं को आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी।

स्रोत: द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2