नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

प्रारंभिक परीक्षा

सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022

  • 29 Dec 2022
  • 3 min read

हाल ही में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक नई सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022 के लिये दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

  • सुंदर, अभिनव और समावेशी सार्वजनिक स्थान बनाने की दिशा में भारत में शहरों एवं वार्डों द्वारा किये गए परिवर्तनकारी प्रयासों को प्रोत्साहित करने तथा पहचानने के लिये एक 'शहर सौंदर्य प्रतियोगिता (City Beauty Competition)' पहल भी शुरू की गई है।

सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022: 

  • परिचय: 
    • सभी भाग लेने वाले शहरों का मूल्यांकन तीन प्रमुख नगरपालिका वित्त मूल्यांकन मापदंडों में 15 संकेतकों पर किया जाएगा, अर्थात्:
      • संसाधन जुटाना
      • व्यय प्रदर्शन
      • राजकोषीय शासन 
    • निम्नलिखित चार जनसंख्या श्रेणियों में से किसी एक के तहत शहरों को उनके स्कोर के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक प्रदान  किया जाएगा:
      • 4 मिलियन से अधिक
      • 1-4 मिलियन के बीच
      • 100,000 से 1 मिलियन
      • 100,000 से कम
    • प्रत्येक जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 3 शहरों को राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ प्रत्येक राज्य/राज्य क्लस्टर में पहचाना और पुरस्कृत किया जाएगा।
  • महत्त्व: 
    • यह शहरों के वित्तीय प्रदर्शन में उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करेगा जहाँ वे और सुधार कर सकते हैं।
    • यह नगरपालिका वित्त सुधारों को लागू करने के लिये शहर/राज्य के अधिकारियों और निर्णयकर्त्ताओं को प्रेरित करेगा।
    • यह उन्हें गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचा और सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम करेगा तथा नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण जीवन प्रदान करेगा।
    • राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर यह रैंकिंग नगर पालिकाओं द्वारा प्राप्त परिणामों को व्यक्त करने के साथ प्रमुख नीति निर्माताओं को शहरी स्थानीय निकायों के वित्त की स्थिति में महत्त्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्रदान करेगी। 

स्रोत: द हिंदू

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2