रैपिड फायर
सेंटर फॉर प्रोसेसिंग एक्सेलेरेटेड कॉरपोरेट एग्जिट (C-PACE)
- 30 Nov 2024
- 2 min read
स्रोत: बिज़नेस स्टैंडर्ड
सेंटर फॉर प्रोसेसिंग एक्सेलेरेटेड कॉरपोरेट एग्जिट (C-PACE) ने कंपनी बंद करने की प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक 70-90 दिनों तक सुव्यवस्थित कर दिया है।
- इसका उद्देश्य छह महीने के भीतर कंपनियों को स्वैच्छिक रूप से बंद करने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।
- 5 अगस्त 2024 से, C-PACE को सीमित देयता भागीदारी (LLP) को समाप्त करने से संबंधित ई-फॉर्म के प्रसंस्करण का अधिकार भी दिया गया है।
- C-PACE को कंपनी बंद करने की प्रक्रिया को केंद्रीकृत और सुव्यवस्थित करने के लिये कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) द्वारा लॉन्च किया गया था।
- यह कंपनी रजिस्ट्रार (RoC) के अधीन कार्य करता है, जो MCA के अंतर्गत एक कार्यालय है।
- यह हितधारकों के साथ भौतिक संपर्क की आवश्यकता को समाप्त करके 'व्यापार करने में आसानी' को सुगम बनाता है।
- कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 248, कंपनी रजिस्ट्रार को किसी कंपनी का नाम कंपनी रजिस्टर से हटाने का अधिकार देती है।
- अमेरिका में कंपनियों को स्वैच्छिक रूप से बंद करने में 90 से 180 दिन का समय लगता है, जबकि जर्मनी में इसमें एक वर्ष से अधिक का समय लगता है।
और पढ़ें: कॉर्पोरेट गवर्नेंस