केंद्रीकृत परिसंपत्ति परिसमापन नीलामी मंच | 05 Nov 2024
स्रोत: बीएस
भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (IBBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (IBC) के तहत परिसंपत्तियों की नीलामी हेतु एक केंद्रीकृत मंच तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
- परिसंपत्तियों की नीलामी eBKray प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाएगी, जो पिछले पाँच वर्षों से SARFAESI अधिनियम, 2002 के अंतर्गत बंधक परिसंपत्तियों की नीलामी का संचालन कर रहा है।
- eBKray प्लेटफॉर्म का प्रबंधन PSB अलायंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एक संघ है।
- यह प्लेटफॉर्म परिसमापन मामलों में सभी परिसंपत्तियों के लिये एकल सूचीकरण बिंदु के रूप में कार्य करेगा, जिसके लिये परिसमापकों से विस्तृत परिसंपत्ति जानकारी की आवश्यकता होगी।
- IBBI एक वैधानिक निकाय है, जिसकी स्थापना IBC 2016 के तहत भारत में दिवाला और शोधन अक्षमता प्रक्रियाओं की देखरेख तथा विनियमन के लिये की गई है।
- IBA भारत में बैंकिंग क्षेत्र का एक प्रतिनिधि निकाय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1946 में की गई थी।
- IBC भारत में वर्ष 2016 में लागू किया गया एक विधायी ढाँचा है, जिसका उद्देश्य व्यक्तियों, साझेदारी फर्मों तथा कंपनियों के लिये दिवाला और शोधन अक्षमता की प्रक्रिया को सरल बनाना है।