न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

बाइनरी ब्राउन ड्वार्फ्स

  • 24 Oct 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में, शोधकर्त्ताओं ने पता लगाया है कि वर्ष 1995 में पाया गया ब्राउन ड्वार्फ्स (भूरा बौना तारा)  ग्लिसे 229B, वास्तव में दो (बाइनरी) ब्राउन ड्वार्फ्स (ग्लिसे 229Ba और 229Bb) हैं, जो एक छोटे तारे की परिक्रमा करते हुए एक दूसरे की परिक्रमा करते हैं।

  • यह दुर्लभ बाइनरी ब्राउन ड्वार्फ्स तारा 19 प्रकाश वर्ष (1 प्रकाश वर्ष = 9.5 ट्रिलियन किमी) दूर लेपस तारामंडल में स्थित है ।
  • यह बाइनरी ब्राउन ड्वार्फ्स एक सामान्य लाल बौने/ड्वार्फ्स तारे की परिक्रमा करता है जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्य के लगभग 6/10 भाग के बराबर है। 
    • लाल बौना सबसे छोटा, सबसे ठंडा तारा है, जो आकाशगंगा में 60-70% तारों का निर्माण करता है। इसका लाल रंग कम तापमान को दर्शाता है।
  • भूरे बौने (ब्राउन ड्वार्फ्स) के बारे में: ब्राउन ड्वार्फ्स ग्रहों और तारों के बीच स्थित एक पिंड हैं, जिनमे नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया हेतु पर्याप्त द्रव्यमान नहीं होता हैं लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति जैसे सबसे बड़े ग्रहों से अधिक होता है।
    • वे ड्यूटेरियम (हाइड्रोजन का एक भारी रूप) को जलाने में सक्षम हैं, लेकिन तारों की तरह नियमित हाइड्रोजन संलयन को बनाए रखने के लिये उनमें द्रव्यमान का अभाव है

और पढ़ें: ब्राउन ड्वार्फ (भूरे बौने) आकाशगंगाओं में तारों का निर्माण

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2