नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

चर्चित स्थान

बाल्टीमोर ब्रिज (फ्राँसिस स्कॉट की ब्रिज)

  • 17 Apr 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में एक कंटेनर जहाज़ बाल्टीमोर ब्रिज से टकरा गया, जिससे उसके कई हिस्से टूटकर पटाप्सको नदी (Patapsco River) में गिर गए।

  • इसका नाम अमेरिकी राष्ट्रगान (द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर) के लेखक फ्राँसिस स्कॉट की के नाम पर रखा गया है।
  • बंदरगाह छोड़ने वाले बड़े जहाज़ों के विपरीत, जहाज़ ब्रिज के नीचे मानक मार्ग से भटक गया।
  • ब्रिज में अतिरेक का अभाव था और यह "फ्रैक्चर क्रिटिकल" था, जिसका अर्थ है कि किसी भी हिस्से की विफलता आंशिक या पूर्ण पतन का कारण बन सकती है।
    • वर्ष 2021 में बाल्टीमोर संयुक्त राज्य अमेरिका का 17वाँ सबसे बड़ा बंदरगाह था।
    • यह कारों और भारी कृषि उपकरणों सहित देश का सबसे बड़ा वाहन-हैंडलिंग बंदरगाह है।

पटाप्सको नदी:

  • निचली पटाप्सको नदी बाल्टीमोर बंदरगाह को चेसापीक खाड़ी और अटलांटिक महासागर से जोड़ती है।
  • पटाप्सको नदी की मुख्य धारा मध्य मैरीलैंड में 39 मील की नदी है जो चेसापीक खाड़ी में बहती है।
  • नदी का ज्वारीय भाग बाल्टीमोर शहर के लिये बंदरगाह बनाता है।

Francis_Scott_Key_Bridge

और पढ़ें: भारत में प्रमुख बंदरगाह

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2