नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ऑरोविले अनुभव यात्रा

  • 01 Feb 2024
  • 1 min read

एक भारत श्रेष्ठ भारत (EBSB) पहल के तहत छात्रों ने ऑरोविले अनुभव यात्रा (Auroville Exposure Tour) के दौरान स्थायी जीवन की जटिलताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

  • ऑरोविले विश्व भर से 50,000 लोगों की आबादी के लिये बनाई जा रही एक सार्वभौमिक टाउनशिप है।
    • यह तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले (कुछ भाग पुद्दुचेरी में) में स्थित है।
  • व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन के नए रूपों के बारे में श्री अरबिंदो के दृष्टिकोण का अनुपालन करते हुए  वर्ष 1968 में मीरा अल्फासा द्वारा इसकी स्थापना की गई थी।
  • वर्ष 1966 में UNESCO द्वारा इसका आधिकारिक तौर पर समर्थन दिया गया था, यह सतत् जीवन तथा मानवता के भविष्य की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय, सामाजिक एवं आध्यात्मिक आवश्यकताओं को संबोधित करने पर केंद्रित है।

और पढ़ें…श्री अरबिंदो

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow