नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली अपडेट्स

रैपिड फायर

ऑडिबल एन्क्लेव और PAL प्रौद्योगिकी

  • 05 Apr 2025
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य होती हैं, जो संपीडन और विरलन के माध्यम से प्रसारित होती हैं, लेकिन वे विवर्तन के कारण भी संचरित होती हैं, जिससे प्रसार होता है (जो आवृत्ति के साथ बढ़ता है), जिससे शोर भरे वातावरण में किसी विशिष्ट व्यक्ति तक सटीक ध्वनि वितरण कठिन हो जाता है।

  • हालाँकि, ऑडिबल एन्क्लेव और पैरामीट्रिक ऐरे लाउडस्पीकर (PAL) ध्वनि को संकीर्ण किरणों में केंद्रित करके इस समस्या का समाधान करते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल लक्षित श्रोता ही इसे सुन सके।
  • ऑडिबल एन्क्लेव (AE): ये दो उच्च आवृत्ति तरंगों का उपयोग करके निर्मित ध्वनि के केंद्रित क्षेत्र हैं, जो अलग-अलग रूप से अश्रव्य होते हैं, लेकिन अरैखिक अंतःक्रियाओं के माध्यम से विशिष्ट स्थानों पर श्रव्य ध्वनि उत्पन्न करते हैं। 
    • इससे बाहरी व्यवधान के बिना सटीक ध्वनि वितरण सुनिश्चित होता है, गोपनीयता और अनुकूलन में वृद्धि होती है। 
  • PAL: PAL एक उच्च दिशात्मक ध्वनि किरण बनाने के लिये ऑडियो सिग्नल के साथ संयोजित उच्च आवृत्ति वाली अल्ट्रासोनिक तरंगों का उपयोग करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल लक्षित श्रोता ही ऑडियो सुन सकें। 
    • वायु में  सेल्फ विमॉड्यूलेट होकर वे अवांछित प्रसार को रोकते हुए केंद्रित ध्वनि उत्पन्न करते हैं।
  • PAL और AE के अनुप्रयोग: PAL और AE का उपयोग संग्रहालयों, खुदरा व्यापार, सार्वजनिक घोषणाओं, मनोरंजन, सहायक प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में किया जाता है, तथा ये आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित किए बिना सटीक ऑडियो प्रदान करते हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2