जयपुर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 7 अक्तूबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

एंटी सबमरीन वारफेयर

  • 18 Sep 2024
  • 1 min read

स्रोत: पीआईबी

हाल ही में भारतीय नौसेना के लिये मेसर्स कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित आठ एंटी सबमरीन वारफेयर (ASW) शैलो वाटर क्राफ्ट (SWC) परियोजना के चौथे और पाँचवें शिप (मालपे और मुल्की) का कोच्चि में अनावरण किया गया।  

  • आईएनएस माहे, आईएनएस मालवन और आईएनएस मंगरोल का अनावरण वर्ष 2023 में किया गया।
  • माहे श्रेणी के ASW SWC का नाम भारत के समुद्र तट पर स्थित रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण बंदरगाहों के नाम पर रखा गया है।
  • ASW SWC शिप स्वदेशी रूप से विकसित एवं अत्याधुनिक होने के साथ सेंसर से लैस होने के साथ तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों के साथ-साथ कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों और बारूदी सुरंग बिछाने के अभियानों के लिये परिकल्पित हैं
    • 25 नॉट्स की अधिकतम गति के साथ ये 1800 समुद्री मील तक की दूरी तक यात्रा कर सकते हैं।

और पढ़ें: भारतीय नौसेना की ASW SWC परियोजना

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2